पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिरिया में एक नवविवाहिता की मौत के मामले में नया मोड सामने आया है।असालतगंज बिरिया गांव निवासी सत्येंद्र की पत्नी श्रुति 25 वर्ष का शनिवार शाम निधन हो गया।मृतका के परिजन शव को सीएचसी ले गए,जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।तत्पश्चात परिवार शव को लेकर खेरेश्वर घाट पहुंचा।इस दौरान असालतगंज चौकी प्रभारी मिलन सिरोही को सूचना मिली।सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे तथा शव को रसूलाबाद अस्पताल ले गए।पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर पोस्टमार्टम की तैयारी की। मृतका के ससुराल और मायके पक्ष के लोगों ने पोस्टमार्टम न कराने की विनती की।दोनों पक्षों का कहना था कि जब वे सहमत हैं और कोई कार्यवाही नहीं चाहते तो पुलिस पोस्टमार्टम के लिए दबाव क्यों बना रही है।पूरे मामले को लेकर जब पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा से बात की गई और पूरे मामले की जानकारी दी गई तो उन्होंने उन्होंने दोनों पक्षों के द्वारा राजी होने पर पोस्टमार्टम न कराने की बात कही।वहीं मामले को लेकर डॉक्टर ब्रजेश ने बताया कि शनिवार की रात करीब 12.45 पर विवाहिता को लाया गया था और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था।मामले की सूचना पुलिस को भेजी गई थी।रविवार को पुलिस पुनः घाट से शव लेकर आई है।मृतका की मां पूनम के अनुसार श्रुति टीबी से पीड़ित थी।उसका इलाज रावतपुर स्थित मुरारीलाल अस्पताल में चल रहा था।इलाज के दौरान वह ससुराल जाने की जिद कर रही थी।शनिवार शाम को उसे ससुराल छोड़ा गया था।शनिवार रात को उसकी हालत बिगड़ गई थी।जहां पर दामाद के द्वारा सूचना दी गई थी।श्रुति की शादी दिसंबर 2024 में हुई थी।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक लाइनमैन विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव के पास सड़क हादसे में बाइक…
औरैया। बी.बी० एस. स्मृति विद्यापीठ में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ खेल दिवस का…
औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने शेरपुर सरैया में…
औरैया: औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर, सहार थाना पुलिस ने…
मुरादगंज,औरैया। ईद मिलादुन्नबी के मौके के देखते हुए कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गांव दलेलनगर में…
This website uses cookies.