G-4NBN9P2G16
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिरिया में एक नवविवाहिता की मौत के मामले में नया मोड सामने आया है।असालतगंज बिरिया गांव निवासी सत्येंद्र की पत्नी श्रुति 25 वर्ष का शनिवार शाम निधन हो गया।मृतका के परिजन शव को सीएचसी ले गए,जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।तत्पश्चात परिवार शव को लेकर खेरेश्वर घाट पहुंचा।इस दौरान असालतगंज चौकी प्रभारी मिलन सिरोही को सूचना मिली।सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे तथा शव को रसूलाबाद अस्पताल ले गए।पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर पोस्टमार्टम की तैयारी की। मृतका के ससुराल और मायके पक्ष के लोगों ने पोस्टमार्टम न कराने की विनती की।दोनों पक्षों का कहना था कि जब वे सहमत हैं और कोई कार्यवाही नहीं चाहते तो पुलिस पोस्टमार्टम के लिए दबाव क्यों बना रही है।पूरे मामले को लेकर जब पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा से बात की गई और पूरे मामले की जानकारी दी गई तो उन्होंने उन्होंने दोनों पक्षों के द्वारा राजी होने पर पोस्टमार्टम न कराने की बात कही।वहीं मामले को लेकर डॉक्टर ब्रजेश ने बताया कि शनिवार की रात करीब 12.45 पर विवाहिता को लाया गया था और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था।मामले की सूचना पुलिस को भेजी गई थी।रविवार को पुलिस पुनः घाट से शव लेकर आई है।मृतका की मां पूनम के अनुसार श्रुति टीबी से पीड़ित थी।उसका इलाज रावतपुर स्थित मुरारीलाल अस्पताल में चल रहा था।इलाज के दौरान वह ससुराल जाने की जिद कर रही थी।शनिवार शाम को उसे ससुराल छोड़ा गया था।शनिवार रात को उसकी हालत बिगड़ गई थी।जहां पर दामाद के द्वारा सूचना दी गई थी।श्रुति की शादी दिसंबर 2024 में हुई थी।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.