पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना रूरा पुलिस ने बीते दिनों शराब की दुकान पर हुई लूट की घटना का सफल अनावरण कर घटना में शामिल एक आरोपी को लूटे गए 42500 रुपए नगद व एक अदद अवैध तमंचा मय दो जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।एस एस आई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बीते 02 नवंबर को थाना क्षेत्र के मुरलीपुर निवासी अविनाश पुत्र स्वर्गीय श्यामसुंदर ने एक नवंबर को शराब की दुकान में लूट संबंधी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की थी।शुक्रवार रात्रि पुलिस टीम को मामले में सफलता हासिल हो गई।पुलिस ने लूट की घटना में नाम प्रकाश में आए आरोपी भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पिलखनी गांव निवासी सूरज को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के हारामऊ गांव के नदी के पुल के समीप दबोच लिया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए हैं।
लूट की घटना के सफल अनावरण में थाना प्रभारी जे पी शर्मा,वरिष्ठ उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह,उप निरीक्षक अतेंद्र कुमार कांस्टेबल यतेंद्र सिंह,जितेंद्र सिंह,रविशंकर,सूबेदार का सराहनीय योगदान रहा।थाना प्रभारी जे पी शर्मा ने बताया कि आरोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.