कानपुर देहात में शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,साथी फरार

कानपुर देहात में थाना भोगनीपुर पुलिस ने बुधवार शाम बाइक सवारों से लूट की घटना कारित करने वाले बदमाश को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

पुखरायां।कानपुर देहात में थाना भोगनीपुर पुलिस ने बुधवार शाम बाइक सवारों से लूट की घटना कारित करने वाले बदमाश को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।वहीं इस दौरान एक अन्य बदमाश बारिश का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही के हांथ में गोली लगने से घायल हो गया।जिसे उपचार हेतु पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है।वहीं घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा और क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हालचाल लिया।

बुधवार शाम भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हांसेमऊ गांव स्थित आरएसपीएल फैक्ट्री के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने ऋषभ द्विवेदी की पत्नी से झपट्टा मारकर बैग छीनकर फरार हो गए थे।ऋषभ द्विवेदी ने बदमाशों को पहचान कर थाना भोगनीपुर में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।बुधवार रात पुलिस पिलखिनी रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी।इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए।

जिन्हें पुलिस ने रोका तो बाइक सवार भागने लगे।इस पर जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी वहीं दूसरा साथी बारिश का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल हो गया।इस दौरान एक सिपाही के हांथ में गोली लगी।जिसे उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिलखिनी गांव निवासी सूरज के रूप में हुई है।पुलिस ने मौके से बाइक,तमंचा कारतूस व कुछ नगदी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक सूरज रूरा थाने से एक गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था और उस पर करीब 15 संगीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।घायल बदमाश को पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा,क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पुखरायां सीएचसी पहुंचकर घायल सिपाही के स्वास्थ्य का जायजा लिया।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि बीते बुधवार शाम आरएसपीएल फैक्ट्री के पास ऋषभ द्विवेदी की पत्नी से झपट्टा मारकर फरार हुए लुटेरे सूरज को देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

एक साथी मौका पाकर भागने में सफल हो गया।गिरफ्तार किए गए बदमाश करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं और रूरा थाने से गैंगस्टर में वांछित चल रहा था।पुलिस फरार लुटेरे की तलाश में जुटी हुई है।जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

अब तीन पीढ़ियों की पैतृक संपत्ति के बंटवारे में लगेंगे मात्र दस हजार रुपये, अधिसूचना हुई जारी

लखनऊ/कानपुर देहात। अब पैतृक संपत्ति का विभाजन करवाना आसान हो गया है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन…

7 hours ago

लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन ने बच्चों संग मनाया शिक्षक दिवस

भोगनीपुर (कानपुर देहात)। लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) द्वारा भोगनीपुर अकादमी में बच्चों के साथ…

7 hours ago

सलारपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ मूर्ति विसर्जन

अमन यात्रा ब्यूरो, पुखरायां।कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार को…

8 hours ago

नबी की शान में नारों से गूंजा अमरौधा, जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़ा जनसैलाब

अमरौधा, कानपुर देहात। ब्लॉक अमरौधा में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित…

8 hours ago

शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में 50 शिक्षक हुए सम्मानित

कानपुर देहात। शिक्षक दिवस पर बीआरसी अकबरपुर सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जनपद…

9 hours ago

This website uses cookies.