पुखरायां।कानपुर देहात में थाना भोगनीपुर पुलिस ने बुधवार शाम बाइक सवारों से लूट की घटना कारित करने वाले बदमाश को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।वहीं इस दौरान एक अन्य बदमाश बारिश का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही के हांथ में गोली लगने से घायल हो गया।जिसे उपचार हेतु पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है।वहीं घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा और क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हालचाल लिया।
बुधवार शाम भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हांसेमऊ गांव स्थित आरएसपीएल फैक्ट्री के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने ऋषभ द्विवेदी की पत्नी से झपट्टा मारकर बैग छीनकर फरार हो गए थे।ऋषभ द्विवेदी ने बदमाशों को पहचान कर थाना भोगनीपुर में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।बुधवार रात पुलिस पिलखिनी रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी।इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए।
जिन्हें पुलिस ने रोका तो बाइक सवार भागने लगे।इस पर जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी वहीं दूसरा साथी बारिश का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल हो गया।इस दौरान एक सिपाही के हांथ में गोली लगी।जिसे उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिलखिनी गांव निवासी सूरज के रूप में हुई है।पुलिस ने मौके से बाइक,तमंचा कारतूस व कुछ नगदी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक सूरज रूरा थाने से एक गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था और उस पर करीब 15 संगीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।घायल बदमाश को पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा,क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पुखरायां सीएचसी पहुंचकर घायल सिपाही के स्वास्थ्य का जायजा लिया।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि बीते बुधवार शाम आरएसपीएल फैक्ट्री के पास ऋषभ द्विवेदी की पत्नी से झपट्टा मारकर फरार हुए लुटेरे सूरज को देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
एक साथी मौका पाकर भागने में सफल हो गया।गिरफ्तार किए गए बदमाश करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं और रूरा थाने से गैंगस्टर में वांछित चल रहा था।पुलिस फरार लुटेरे की तलाश में जुटी हुई है।जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फतेहपुर – फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में आज उस समय मातम पसर गया जब…
कानपुर देहात – राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कानपुर देहात…
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों…
पुखरायां।कानपुर देहात के मंगलपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े ने…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।बरौर थाना क्षेत्र के एक…
पुखरायां।रसूलाबाद कस्बे में बुधवार को परिवहन विभाग की टीम ने छापामारी की।टीम को देखते ही…
This website uses cookies.