G-4NBN9P2G16
पुखरायां।कानपुर देहात में थाना भोगनीपुर पुलिस ने बुधवार शाम बाइक सवारों से लूट की घटना कारित करने वाले बदमाश को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।वहीं इस दौरान एक अन्य बदमाश बारिश का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही के हांथ में गोली लगने से घायल हो गया।जिसे उपचार हेतु पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है।वहीं घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा और क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हालचाल लिया।
बुधवार शाम भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हांसेमऊ गांव स्थित आरएसपीएल फैक्ट्री के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने ऋषभ द्विवेदी की पत्नी से झपट्टा मारकर बैग छीनकर फरार हो गए थे।ऋषभ द्विवेदी ने बदमाशों को पहचान कर थाना भोगनीपुर में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।बुधवार रात पुलिस पिलखिनी रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी।इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए।
जिन्हें पुलिस ने रोका तो बाइक सवार भागने लगे।इस पर जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी वहीं दूसरा साथी बारिश का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल हो गया।इस दौरान एक सिपाही के हांथ में गोली लगी।जिसे उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिलखिनी गांव निवासी सूरज के रूप में हुई है।पुलिस ने मौके से बाइक,तमंचा कारतूस व कुछ नगदी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक सूरज रूरा थाने से एक गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था और उस पर करीब 15 संगीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।घायल बदमाश को पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा,क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पुखरायां सीएचसी पहुंचकर घायल सिपाही के स्वास्थ्य का जायजा लिया।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि बीते बुधवार शाम आरएसपीएल फैक्ट्री के पास ऋषभ द्विवेदी की पत्नी से झपट्टा मारकर फरार हुए लुटेरे सूरज को देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
एक साथी मौका पाकर भागने में सफल हो गया।गिरफ्तार किए गए बदमाश करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं और रूरा थाने से गैंगस्टर में वांछित चल रहा था।पुलिस फरार लुटेरे की तलाश में जुटी हुई है।जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More
This website uses cookies.