कानपुर देहात में शादी के दिन बारात लेकर नहीं आया दूल्हा
कानपुर देहात में शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गईं जब शादी करने आ रहे दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया।बताया जा रहा है कि दूल्हे व उसके परिजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने के चलते शादी से मना कर दिया।सूचना मिलते ही दुल्हन की तबियत बिगड़ गई।जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उसका उपचार चल रहा है।मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव का है
- सरकारी नौकरी लगने के चलते अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शादी से किया इंकार
पुखरायां। कानपुर देहात में शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गईं जब शादी करने आ रहे दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया।बताया जा रहा है कि दूल्हे व उसके परिजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने के चलते शादी से मना कर दिया।सूचना मिलते ही दुल्हन की तबियत बिगड़ गई।जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उसका उपचार चल रहा है।मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव का है।यहां के रहने वाले भारत सिंह ने अपनी पुत्री खुशबू की शादी इटावा जनपद के थाना बकेवर के सुनवशा गांव के रहने वाले लल्लन बाबू दोहरे के पुत्र अंकुश राज के साथ तय की थी।
बीती 29 मई को भारत सिंह ने शादी की रस्म से पहले बरीक्षा की रस्म पूरी कर दी थी।सोमवार को भारत सिंह के यहां बारात आनी थी।तभी भारत सिंह को पता चला कि लल्लन सिंह अपने बेटे अंकुश राज की बारात लेकर उसके घर नहीं आ रहे हैं।जब भारत ने न आने का कारण पूंछा तो दूल्हे अंकुश द्वारा बताया गया कि उसकी सरकारी नौकरी लग गई है।उसे अतिरिक्त दहेज चाहिए।तभी वह बारात लेकर खुशबू से शादी करने उसके घर आएगा।बारात न आने की सूचना मिलते ही खुशबू की अचानक तबियत बिगड़ गई।परिजनों ने उसे आनन फानन में सिकंदरा सीएचसी में भर्ती कराया।जहां पर मौजूद चिकित्सक द्वारा खुश्बू की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।