कानपुर देहात में संचारी रोगों के खिलाफ महाअभियान, घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य टीम

जनपद में संचारी रोगों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।

कानपुर देहात: जनपद में संचारी रोगों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में आयोजित अंतरविभागीय बैठक में इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करने का निर्देश दिया है।

अभियान की रूपरेखा:

  • संचारी रोग नियंत्रण अभियान (1-30 अप्रैल):
    • इस दौरान गांवों और शहरों में साफ-सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, नालियों की सफाई और झाड़ियों की कटाई जैसे कार्य किए जाएंगे।
    • लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जाएगा और बचाव के उपाय बताए जाएंगे।
  • दस्तक अभियान (10-30 अप्रैल):
    • आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और अभियान से संबंधित सामग्री वितरित करेंगी।
    • बच्चों और अभिभावकों को संचारी रोगों और हीट वेव से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी।

डीएम के सख्त निर्देश:

  • जिलाधिकारी आलोक सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी है।
  • उन्होंने कहा कि पूर्व में संचालित अभियानों में पाई गई कमियों को दूर करते हुए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
  • डीएम ने यह भी कहा कि अगर किसी विभाग द्वारा अभियान में लापरवाही की जाती है तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी।

अन्य महत्वपूर्ण बातें:

  • स्कूलों में बच्चों और अभिभावकों को संचारी रोगों और हीट वेव से बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा।
  • पशुपालन और कृषि विभाग भी शासन के निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
  • सभी विभागों को कार्ययोजना के अनुसार प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी और फोटो निर्धारित ग्रुप में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरबी सिंह, डीसी मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, पशु चिकित्साधिकारी डा. सुबोध कुमार, सीएमएस पुरुष रिजवान अहमद, डिप्टी सीएमओ डा. सुखलाल वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी मारूती दीक्षित, समस्त एमओआसी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में करंट लगने से किशोरी की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिसाही गांव में…

11 hours ago

पुखरायां में व्यापारी से लूट: मिर्च पाउडर फेंककर लाखों का माल उड़ाया

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने…

18 hours ago

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी: सुनवरसा मैथा में शिक्षा पर मंथन

कानपुर देहात के सार्वजनिक इंटर कॉलेज, सुनवरसा मैथा के प्रांगण में 3 जुलाई 2025 को…

19 hours ago

महिला संबंधी अपराध में मंगलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाए जाने…

1 day ago

कानपुर देहात में शराब के नशे में धुत युवक ने की मासूम की हत्या,पत्नी बेटी गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने…

1 day ago

कानपुर देहात में युवकों ने फॉर्म भरने का झांसा देकर बुजुर्ग किसान से की 90 हजार की ठगी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक बुजुर्ग किसान के साथ 90…

1 day ago

This website uses cookies.