कानपुर देहात में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को मिली गति
जनपद में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाए जाने के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

कानपुर देहात : जनपद में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाए जाने के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे इन अभियानों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करें।
सफाई अभियान को मिलेगा बल:
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने स्तर पर सफाई अभियान चलाएं। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे प्रत्येक गांव में सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
जिम्मेदारी तय करने पर जोर:
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई विभाग इन अभियानों में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी तय करने और कार्ययोजना के अनुसार काम करने के निर्देश दिए।
आयुष्मान पखवाड़े की समीक्षा:
बैठक में 20 सितंबर से 30 सितंबर तक चल रहे आयुष्मान पखवाड़े की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने डिप्टी सीएमओ को निर्देश दिए कि वे इस पखवाड़े के दौरान की जा रही गतिविधियों की नियमित निगरानी करें।
प्रशस्ति पत्र वितरण:
आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ चिकित्सालयों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में उपस्थित रहे:
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीपीओ, पशु चिकित्साधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.