कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव,परिजन बेहाल
कानपुर देहात में एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जंगले में फंदे से लटकता मिला।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के थाना मंगलपुर के झींझक कस्बे के आदर्श नगर का है

- पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जंगले में फंदे से लटकता मिला।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के थाना मंगलपुर के झींझक कस्बे के आदर्श नगर का है।जानकारी के मुताबिक मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे के आदर्श नगर निवासी सुरेंद्र शर्मा उर्फ लल्ला पुत्र स्वर्गीय सीताराम उम्र करीब 60 वर्ष बैटरी और मसाला पिसाई की दुकान चलाते थे।बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच विवाद के चलते पत्नी सुषमा देवी पिछले कुछ वर्षों से अपने मायके हमीरपुर में रह रही है।मृतक की बेटी रोली शिक्षक है और उसका विवाह हो चुका है।करीब एक माह पहले मृतक के बेटे विशाल ने धोखे से तेजाब पी लिया था।जिसका कानपुर में इलाज चल रहा है।विशाल की पत्नी शुभी भी उसके साथ कानपुर में है।सुरेंद्र शर्मा घर में अकेले थे।बीती रात सुरेंद्र शर्मा का शव घर के जंगले में फांसी के फंदे पर लटकता मिला।मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि घर के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे।ऐसे में पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलने पर पहुंची पत्नी सुषमा और बेटी बदहवास हो गईं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.