कानपुर देहात: जनपद में आज एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के रोशनमऊ गांव पतरा सड़वा स्टेशन के पास का है।
मृतक की पहचान विजय सिंह पुत्र रामबाबू उम्र 21 वर्ष निवासी भारत सिंह का पुरवा थाना रूरा के रूप में की गई।मृतक विजयसिंह की शादी करीब 13 माह पूर्व रोशनमऊ निवासी साहबलाल की पुत्री मोनिका से हुई थी।विवाह के बाद से ही पति पत्नी दोनों कस्बा अकबरपुर में नबीपुर स्थित जामा फैक्ट्री में काम करते थे और वही पर रह रहे थे।बीते पांच मार्च को पत्नी मोनिका किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ कहीं चली गई थी।जिसके संबंध में विजयसिंह ने थाना अकबरपुर में पत्नी की गुमशुदगी संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
तभी से उसने फैक्ट्री में काम करना बंद कर दिया था और अपने गांव भारत सिंह का पुरवा में रहने लगा था।बीते रविवार की शाम वह बिना किसी को बताए घर से कही चला गया था।सोमवार सुबह करीब सात बजे उसने मानसिक तनाव के चलते अपनी ससुराल में गांव में बाहर पतरा स्टेशन के पास नीम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने का आरोप लगाया है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में मामला फांसी का प्रतीत होता है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा…
पुखरायां।कानपुर देहात के भोगनीपुर तथा बरौर थाने में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।यहां पर प्रेम प्रसंग के चलते एक…
पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार को युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर…
मां भारती के जवान सीमा की ओर हो रहे रवाना परिजनों सहित ग्रामीणों ने माथे…
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविन्द मिश्र ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार…
This website uses cookies.