कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत,परिजनों ने लगाया मारपीट व हत्या का आरोप
कानपुर देहात में सोमवार सुबह एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

- पुलिस जांच में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में सोमवार सुबह एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।परिजनों ने मारपीट व हत्या का आरोप लगाया है।मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर शंकर दयाल नगर का है।मृतक की पहचान 16 वर्षीय सागर के रूप में हुए है।सोमवार सुबह सागर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा,प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात एस आई उमेश शर्मा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों ने मारपीट व हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू की है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि फांसी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की छानबीन की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.