कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लगने से दो मासूम बहनें जिंदा जलीं,मां बेटे रेफर
कानपुर देहात में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में आग लग गई।आग की चपेट में आने से दो मासूम बहनों की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई।वहीं मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस फोर्स सहित तहसील प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए।वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है

पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में आग लग गई।आग की चपेट में आने से दो मासूम बहनों की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई।वहीं मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस फोर्स सहित तहसील प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए।वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलपुर थाना क्षेत्र के भूठा गांव में रविवार को सोनू नायक के घर के ऊपर रखे छप्पर में अचानक आग लग गई।आग की चपेट में आकर सोनू की पत्नी रीता 35 वर्ष,बेटा गौरव 5 वर्ष,बेटी गौरी 3 वर्ष,अदिति एक वर्ष छप्पर के नीचे सोते समय बुरी तरह झुलस गए।घटना की जानकारी मिलने पर चीख पुकार मच गई।
पड़ोसियों ने पत्नी और बच्चों को बाहर निकाल पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भेजा।जहां प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल चारों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।जहां पर डॉक्टरों ने गौरी और अदिति को मृत घोषित कर दिया।वहीं रीना और गौरव को हालत गंभीर देख कानपुर के एलएलआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।मृतकों की बुआ प्रीति ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान से विवाद हुआ था।जिसकी सूचना मंगलपुर थाना पुलिस को दी गई थी।थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पूरे मामले की जांच की जा रही है।उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.