कानपुर देहात में संदिग्ध लोडर का पीछा करने पर ग्रामीणों ने 06 युवकों को मारपीट किया घायल
कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध लोडर का पीछा करने पर 6 युवकों से साथ ग्रामीणों ने बुरी तरह मारपीट कर दी।

- ग्रामीणों ने एक संदिग्ध लोडर का पीछा किया।
- पीछा कर रहे 6 युवकों को गौरी गांव के ग्रामीणों ने घेर कर पीटा।
- हमले में सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
- सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
- पुलिस ने कुंवर सिंह, अंकित यादव, सत्येंद्र, समरथ और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध लोडर का पीछा करने पर 6 युवकों से साथ ग्रामीणों ने बुरी तरह मारपीट कर दी।घटना रविवार रात की है।पनियामऊ गांव निवासी कपिल ने बताया कि गांव में एक संदिग्ध लोडर खड़ा था।जिसमें कुछ लोग बैठे थे।जब उनसे जानकारी की गई तो उक्त लोग लोडर लेकर भाग खड़े हुए।
गांव के विशाल,आदर्श,रामकुमार और सुजौर गांव के अजय व प्रतीक सचान समेत कुछ युवक संदिग्ध लोडर का पीछा करते हुए गौरी गांव पहुंच गए।जब वे गौरी गांव पहुंचे तो वहां पर गौरी गांव के कुंवर सिंह,अंकित यादव,सत्येंद्र समरथ व अन्य अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया तथा लाठी डंडों से युवकों पर हमला कर दिया।
हमले में सभी युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया गया है।थाना प्रभारी देवराहट सुनील कुमार ने बताया कि मामले में कुंवर सिंह,अंकित यादव,सत्येंद्र,समरथ और कुछ अज्ञात के विरुद्ध रिर्पोट दर्ज की गई है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.