कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग में मिला बुजुर्ग का शव,पुलिस छानबीन में जुटी
कानपुर देहात के सट्टी गांव में सोमवार को एक आम के बाग में बुजुर्ग खून से लतपथ हालत में मिला।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के सट्टी गांव में सोमवार को एक आम के बाग में बुजुर्ग खून से लतपथ हालत में मिला। जानकारी पर परिजन आनन फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।सट्टी कस्बा निवासी अब्दुल गफ्फार 65 वर्ष ने गांव के ही रजमी का आम का बाग एक फसल के लिए लीच पर लिया था।सोमवार को वह बाग में आम की तुड़ाई करके पाल रखने के लिए बाग के अंदर बने ट्यूबबेल की दूसरी मंजिल पर गया था।इसी बीच उसके छोटे पुत्र ओबैश में उसे किसी काम के लिए फोन मिलाया।फोन रिसीव न होने पर जब वह बाग में पहुंचा तो पिता गफ्फार को खून से लथपथ पड़ा देख वह सन्न रह गया।आनन फानन में वह पिता को लेकर निजी अस्पताल पहुंचा।
जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है।