पुखरायां।कानपुर देहात में बीते 26 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसे सेना के जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने मृतक जवान की पत्नी पर आग लगाने का आरोप लगाया है।पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मंगलपुर थाने के किशनपुर गांव के चरण सिंह 34 वर्ष सेना में जवान थे।वर्तमान में चरण सिंह की तैनाती जम्मू में थी।होली पर वह घर आया था।बीते मंगलवार को वह घर में सो रहे थे।इस दौरान संदिग्ध हालात में आग लग गई।जब तक घर वालों ने आग पर काबू पाया तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था।
आनन फानन में उसे उपचार के लिए हवासपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया था।जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात लखनऊ के कमांड अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था।गुरुवार सुबह उपचार के दौरान जवान की मौत हो गई।वहीं गुरुवार को पोस्टमार्टम उपरांत जवान का शव गांव किशनपुर लाया गया।
सेना के जवानों की मौजूदगी में विधि विधान से शव का अंतिम संस्कार किया गया।पुलिस पूंछतांछ में परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि चरण सिंह घर पर सो रहे थे तभी उनकी पत्नी आकांक्षा ने आग लगा दी।जिससे वह झुलस गए थे।हादसे के बाद से उनकी पत्नी घर पर नहीं है।थाना प्रभारी मंगलपुर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आग से झुलसे सेना के जवान की लखनऊ में मौत होने की जानकारी मिली है।मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर: कानपुर देहात में मोटरसाइकिल सवार बदमाश एक साइकिल सवार छात्रा का मोबाइल फोन छीनकर…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के मुंगीसापुर बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों की समीक्षा बैठक…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा…
उरई,जालौन: उरई जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रमुख निर्माण कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित…
सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां। आज पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि करूणाशंकर दिवाकर ने नगर पालिका परिषद पुखरायां के मोहल्ला…
This website uses cookies.