कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा मानकों के अनुपालन, ट्रैफिक प्रबंधन, और जागरूकता अभियान पर विशेष जोर दिया गया।
सड़क सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी रोड जंक्शनों पर रंबल स्ट्रिप और साइनेज बोर्ड लगाए जाएं, प्रमुख सड़कों और हाईवे पर एंबुलेंस की तैनाती की जाए, और सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।
अवैध कट बंद करने और साइनेज लगाने का कार्य जल्द होगा पूरा
लोक निर्माण विभाग ने जिलाधिकारी को बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाईवे पर अवैध कट बंद करने का काम लगातार जारी है। सड़क जंक्शनों पर रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर और साइनेज लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को बिना नंबर प्लेट के चल रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने, ओवरलोड वाहनों और गलत दिशा में चलने वाले वाहनों के चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को ओवर स्पीडिंग रोकने, स्वचालित चालान व्यवस्था लगाने, रंबल स्ट्रिप बनाने और साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए।
जागरूकता कार्यक्रमों पर जोर
जिलाधिकारी ने स्कूलों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने और समय-समय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.