कानपुर देहात में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत,तेज रप्तार कार ने मारी टक्कर
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।शिवली थाना क्षेत्र के शिवली कल्याणपुर मार्ग पर रविवार को एक तेज रप्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी।

- परिजनों में मचा कोहराम, कार चालक हिरासत में
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।शिवली थाना क्षेत्र के शिवली कल्याणपुर मार्ग पर रविवार को एक तेज रप्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ढ़ाकन शिवली गांव के मजरा बखरिया निवासी रामभरोसे गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार सवार ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली पहुंचाया।जहां मौजूद चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस के मुताबिक मृतक के पुत्र राजू का मकान शिवली कल्याणपुर रोड किनारे बना है।राम भरोसे इन दिनों अपने छोटे बेटे के पास रह रहे थे।रविवार सुबह करीब 8 बजे यशोदा नगर कानपुर निवासी अभिषेक मिश्रा जो स्टेट बैंक झींझक में कार्यरत हैं,अपनी कार से जा रहे थे।
शिवली के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैदल जा रहे राम भरोसे से टकरा गई।हादसे के बाद अभिषेक ने घायल बुजुर्ग को अपनी कार से सीएचसी शिवली पहुंचाया।प्रारंभिक जांच में पता चला कि टक्कर के समय कार की रफ्तार अधिक थी।गंभीर चोटों के कारण बुजुर्ग की मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लिया गया है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.