कानपुर देहात में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत,साथी घायल
कानपुर देहात में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

- रनियां के वनस्पति फैक्टरी के पास हुआ हादसा
- अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
- पुलिस कार्यवाही में जुटी
कानपुर देहात में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फतेहपुर से इटावा जा रहे दो बाइक सवार बीती गुरुवार की रात रनियां कस्बे के वनस्पति फैक्टरी के पास एक अज्ञात ट्रक से टकरा गए।हादसे में बाइक चला रहे कुलदीप शाहू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठे अंधेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अंधेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।प्रभारी निरीक्षक शिवनारायन सिंह ने बताया कि घायल अंधेश कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक कुलदीप शाहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.