कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
कानपुर देहात में सड़क हादसा: बाइक सवार की मौत
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना बेला रोड पर गोपालपुर के पास हुई जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
रसूलाबाद: कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना बेला रोड पर गोपालपुर के पास हुई जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान औरैया जनपद के सहार थाना क्षेत्र के दोडापुर गांव निवासी रामपाल जाटव के पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।