कानपुर देहात में बीती बुधवार की रात दर्दनाक हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई।राजस्थान के नसीराबाद में आर्टिलरी में तैनात अनिरुद्ध पाल अपने बेटे के साथ स्कूटी से अकबरपुर जा रहे थे।35 वर्षीय अनुरुद्ध पाल इस समय छुट्टी पर घर आए थे।वे सुंदर नगर पनकी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
बुधवार शाम वे अपने 14 वर्षीय बेटे आर्यन के साथ अकबरपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।इसी दौरान कानपुर इटावा हाइवे पर अकबरपुर कस्बे में ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में अनिरुद्ध स्कूटी से नीचे गिर गए और ट्रक का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया।हादसे में अनिरुद्ध की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते की मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आर्यन को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।हादसे की खबर सुनकर मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी दीप्ति और भाई अशोक पाल बदहवास हो गए।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.