कानपुर देहात में सनसनीखेज वारदात, युवती की हत्या कर नहर में फेंका शव
कानपुर देहात में एक युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।शिवली थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर निहुठा गांव में 14 मार्च की शाम एक युवती फंदे से लटकी मिली। परिवार ने बिना पुलिस को सूचित करते हुए शव को बोरे में भरकर रामगंगा नहर में फेंक दिया।

- पिता समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुई हत्या की रिपोर्ट, पुलिस जांच में जुटी
- शरीर पर मिले चोट के निशान, परिजनों की भूमिका संदिग्ध
- युवती की हत्या कर शव नहर में फेंका गया, पुलिस ने परिजनों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
कानपुर देहात में एक युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। शिवली थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर निहुठा गांव में 14 मार्च की शाम एक युवती फंदे से लटकी मिली। परिवार ने बिना पुलिस को सूचित करते हुए शव को बोरे में भरकर रामगंगा नहर में फेंक दिया। 16 मार्च को सचेंडी थाना क्षेत्र के धर्मंगदपुर के पास से युवती का शव बरामद हुआ।
मृतका के पिता मनोज कुमार ने 17 मार्च को शिवली थाने में बेटी की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। जब शव की तस्वीरें सामने आईं तो उन्होंने शव की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की। पुलिस जांच में कई बिंदु सामने आए।युवती के शरीर पर चोट के निशान मिले।जिस दिन उसने प्रेमी के नाम का टैटू बनवाया उसी दिन उसकी मौत हुईं।
इसके अलावा परिवार ने शव को छुपाने की कोशिश की और देर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इन तथ्यों के आधार पर पिता मनोज कुमार,सोमवती,शिवानी और कन्हैयालाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने,झूठी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने और साजिश रचने का आरोप है।शिवली थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.