कानपुर देहात में सपा ने 2 लाख वोट काटे जाने पर बनाई रणनीति
मुख्य रूप से मतदाता सूची से 2 लाख वोट काटे जाने के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई।

कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार को जिला कार्यालय माती में पार्टी की मासिक बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से मतदाता सूची से 2 लाख वोट काटे जाने के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई।
बैठक में यह रणनीति बनाई गई कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूची की जांच करेंगे, ताकि समाजवादी विचारधारा के वोटों को बचाया जा सके। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि 2027 में अखिलेश यादव की सरकार बनाने का काम करेंगे।
जिला अध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा के निर्देश पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव ने की, जबकि संचालन पार्टी के महासचिव पवन कटियार ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता अखिलेश कटियार, पूर्व विधायक मिथिलेश कटियार, पूर्व जिला अध्यक्ष समरथ पाल, तुलाराम कोरी, अमर सिंह पाल, हाजी फैजान, मानसिंह, सतीश यादव, अशोक यादव, सरनाम सिंह, मनोज यादव, बृजमोहन फौजी, बबलू संखवार, अकरम कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष उमेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा परमानंद यादव, इंजीनियर संजय यादव, सुजीत पाल और जिला कार्यालय प्रभारी सुनील शर्मा ‘गुरुजी’ समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.