कानपुर देहात। कानपुर देहात पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. भोगनीपुर थाना क्षेत्र में हुई एक सराफा व्यापारी से लूट की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर अनावरण कर दिया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूटे गए आभूषण, नकदी और अवैध हथियार बरामद हुए हैं.
घटना का विवरण:
3 जुलाई 2025 को सोमनाथ गुप्ता, निवासी टंडन बाजार, अमरौधा, अपनी ज्वैलरी की दुकान पुखरायां से बंद कर अपने घर जा रहे थे. शाम लगभग 7:45 बजे मदरसा के पास पहुंचने पर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने उन पर डंडे से हमला कर दिया. हमलावरों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उनका एक बैग लूट लिया, जिसमें लगभग 1 किलो चांदी के आभूषण, अन्य सामान और एक मोबाइल फोन (नंबर 7307026308, 9807693588) था. सोमनाथ गुप्ता के सिर में भी डंडा मारा गया, जिससे वे जमीन पर गिर गए और उन्हें चोटें आईं. इस संबंध में थाना भोगनीपुर में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों के खिलाफ मु0अ0सं0 218/2025 धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस कार्रवाई और मुठभेड़:
अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह और पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेंज, हरीश चंदर के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, अरविंद मिश्र के निर्देशन में, आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और खुलासे के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में, 5 जुलाई 2025 को थाना भोगनीपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस घटना में शामिल लुटेरे कालपी से अमरौधा आ रहे हैं.
इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, प्रभारी निरीक्षक भोगनीपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया और लुटेरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई. उदयपुर पानी टंकी के आगे अमरौधा की तरफ जाने वाली सड़क पर लुटेरों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिसमें हेड कांस्टेबल 233 संजय कुमार के दाहिने हाथ में गोली छूती हुई निकल गई. बदमाशों ने पुलिस टीम को ललकारा और धमकी दी. पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में फायर किया गया. दोनों ओर से हुई फायरिंग में बदमाशों को पैर में गोली लगी और वे घायल होकर खेत में गिर गए. पुलिस ने घायल अभियुक्तों को चारों ओर से घेरकर पकड़ लिया.
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई:
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर, 2,37,200/- रुपये नगद, स्कूटी की डिग्गी से 1600 ग्राम सफेद धातु के आभूषण, आधार कार्ड और सोमनाथ गुप्ता की एसबीआई पासबुक बरामद हुई है.
पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आधार पर थाना भोगनीपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 218/2025 धारा 309(6) बीएनएस में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.
रायवाला, देहरादून: कला और संस्कृति के प्रसार में एक और मील का पत्थर स्थापित करते…
कानपुर देहात – कानपुर देहात में सब्सिडी वाली यूरिया का गैर-कृषि कार्यों में इस्तेमाल करने पर…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को…
राजेश कटियार , कानपुर देहात। जनपद के जैनपुर में स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड (पेप्सिको) ने…
पुखरायां। कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला सुरक्षा व नारी शसक्तीकरण हेतु…
This website uses cookies.