अपना देशउत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
जागो और जगाओ यातायात नियम अपनाओ : वरदान फाउंडेशन
वरदान फाउंडेशन द्वारा 2017 से यह प्रयास किए जा रहे हैं कि समाज में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके एवं सड़क दुर्घटना ग्रस्त घायल को समय पर चिकित्सा सुविधा एवं सहायता मिल सके जिसके लिए अलग-अलग जिलों में वालंटियर के माध्यम से संस्था द्वारा यातायात जागरूकता के कार्य किए जा रहे हैं.

कानपुर,अमन यात्रा ब्यूरो । वरदान फाउंडेशन द्वारा 2017 से यह प्रयास किए जा रहे हैं कि समाज में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके एवं सड़क दुर्घटना ग्रस्त घायल को समय पर चिकित्सा सुविधा एवं सहायता मिल सके जिसके लिए अलग-अलग जिलों में वालंटियर के माध्यम से संस्था द्वारा यातायात जागरूकता के कार्य किए जा रहे हैं. आज संस्थान द्वारा मिडास मल्टी ट्रेड परिवार के सभागार में ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया है.
जो लोग समाज हित में और सड़क में दुर्घटना ग्रस्त घायलों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं चाहे वह जागरूकता के माध्यम से हो या मानवीय मदद के लिए। संस्था वरदान फाउंडेशन द्वारा वरदान टोटल हेल्प अवार्ड जोकि मिडास परिवार द्वारा आयोजित किया गया है और निरंतर प्रत्येक शनिवार को कानपुर में इस क्रम को बनाए रखा जाएगा और ऐसे जितने भी समाज सेवी हैं जो समाज हित में कुछ बेहतर कर रहे हैं दुर्घटना में किसी की मदद के लिए आगे आते हैं उन्हें एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति रही समाजसेवी श्रीमती शीला महेश्वरी जी (संरक्षक अखिल भारतीय महिला शक्ति संघ भारत) एवम विशिष्ट अतिथि श्री मती हेमा पटेल (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय महिला शक्ति संघ भारत), प्रशंसा शर्मा (उपाध्यक्ष वरदान फाउंडेशन), श्रीमती अंजू वशिष्ठ संरक्षक के कर कमलों द्वारा समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा संस्था के कार्यों व उद्देश्यों को लेकर सराहना की गई। चेयरमैन कृष्णा शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि बहुत सारे व्यक्ति समाज में ऐसे हैं जो सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करते हैं लेकिन उनको कभी सम्मान नही मिल पाता है और कई बार वह मदद करना चाहते भी हैं परन्तु जानकारियों के अभाव के कारण जिसकी वजह से वह लोग आगे बढ़कर सहायता नहीं कर पाते हैं ।
इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य यह भी रहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में जागरूकता पहुंचे। उसी कड़ी में मिडास परिवार के निदेशक उपेन्द्र मिश्रा जी द्वारा समस्त मौजूद रहे समाजसेवियों को जागरूकता हेतु शपथ ग्रहण कराई व अपनी बात रखते हुए कहा कि संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयास को निरंतर बनाये रखने हेतु वे सदैव अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। कार्यक्रम में सम्मानित किए गए समाज सेवी प्रीति,अर्चना ओम विश्वकर्मा,शुभम जी को समाज स्तर पर बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद रहे सोम त्रिपाठी,रितेश सिंह,विशाल वशिष्ठ संरक्षक,अशोक श्रीवास्तव,राजा राठौर एवं समस्त गणमान्य समाज सेवी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.