G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

कानपुर देहात में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर ज़ोर, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में जनपदीय स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक आयोजित की गई।

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में जनपदीय स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

मूलभूत सुविधाओं पर जोर

जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए। टीकाकरण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों में तेजी लाने पर बल देते हुए उन्होंने गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने को कहा।

संक्रामक बीमारियों पर रोकथाम के लिए अभियान

संक्रामक और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने सफाई अभियान चलाने और जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने एंबुलेंस सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित करने और मरीजों को समय पर आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही, आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अधिकतम लाभ दिलाने की बात कही।

औचक निरीक्षण और जवाबदेही

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सभी एमओआईसी और डिप्टी सीएमओ को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करने, कमियों को दूर करने और रैंडम चेकिंग करने को कहा गया।

संस्थागत प्रसव और फैमली प्लानिंग पर फोकस

सीएचसी व पीएचसी पर संस्थागत प्रसव बढ़ाने और हाईरिस्क प्रसव की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। जननी सुरक्षा योजना के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने, लापरवाही पर कार्रवाई करने और एसएनसीयू में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। फैमली प्लानिंग और आभा आईडी जैसे कार्यों को भी लक्ष्य के अनुसार पूरा करने पर जोर दिया गया।

विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा

बैठक में टीकाकरण, टीबी, तंबाकू उन्मूलन, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन जैसे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और दिशा-निर्देश जारी किए गए। तृतीय पक्ष जैसे डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के सर्वे की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। गत बैठक के निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा भी की गई।

स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता पर जोर

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी। अधिकारियों को जनता को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए गंभीरता और ईमानदारी से कार्य करने को कहा।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. आशीष बाजपेयी, सीएमएस (महिला) वंदना सिंह, सीएमएस (पुरुष) रिजवान अहमद, सभी एमओआईसी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

20 minutes ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

25 minutes ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

28 minutes ago

रसूलाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में बंबी में मिला युवक का शव,फैली सनसनी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More

54 minutes ago

यूपी में शीर्ष स्तर पर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More

57 minutes ago

कानपुर देहात में किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम पुलिस जांच में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More

57 minutes ago

This website uses cookies.