G-4NBN9P2G16
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के कथरी गांव में बीते सोमवार देर शाम एक युवक द्वारा एक अधेड़ की लाठी डंडों से मारपीट कर हत्या कर दिए जाने के मामले में कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।पुलिस पूंछतांछ में हत्यारोपी ने गाली गलौज के चलते हत्या की बात स्वीकार की है।
बताते चलें कि कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कथरी गांव निवासी नाहर सिंह उम्र 50 वर्ष के घर में गांव के युवक अश्वनी का आना जाना था।जिसके चलते नाहर सिंह को युवक के अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था।गांव में हो रही बदनामी के कारण नाहर सिंह ने अश्वनी को अपने घर आने से मना किया।जिसके चलते दोनो के बीच काफी कहासुनी भी हुई।सोमवार देर शाम नाहर सिंह शौच क्रिया के वास्ते खेतों पर गया हुआ था।
वहां से वापस आते समय पहले से घात लगाए बैठे अश्वनी ने लाठी डंडे से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और मौका पाकर वहां से फरार हो गया।मामले में पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी कथरी गांव निवासी अश्वनी को शुक्रवार शाम थाना क्षेत्र के दड़ी की पुलिया के निकट दबोच लिया।पूंछतांछ में हत्यारोपी ने बताया कि वह नाहर सिंह के मकान के सामने सड़क पर निकल रहा था तभी नाहर सिंह उसे गाली देने लगा।जिससे आक्रोश में आकर उसने डंडे से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा बरामद कर लिया है।थाना प्रभारी शिवशंकर ने बताया कि हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया है।
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
This website uses cookies.