G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात के विकासखंड मलासा क्षेत्र के अंतर्गत बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को हाइस्कूल परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।बताते चलें कि शुक्रवार दोपहर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाइस्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया।परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां के छात्र छात्राओं ने हाइस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।छात्र समीर ने 89.7 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया।
वहीं अनमोल ने 88.5,निखिल ने 87.16,छात्रा शुभलक्ष्मी ने 86.5,अनमोल कुमार ने 86,प्राची ने 84.9,दीपांजलि ने 84,सत्यार्थ ने 84.5,प्रांजुल कश्यप ने 82.5,अंशुल सविता ने 81.16,यांशी गौतम ने 80.16 तथा अंशु यादव ने 80 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
प्रबंधक,प्रधानाचार्य समेत शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने कहा कि ऐसे सम्मान प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं और जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं।उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार बेहतर परिणाम के प्रति सदैव तत्पर है और विद्यार्थियों की हर संभव मदद करने को तैयार है।प्रबंधक,प्रधानाचार्य समेत शिक्षक शिक्षिकाओं ने परीक्षा में सफल सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।छात्र छात्राओं ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया तथा भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन होकर समाजसेवा करने की बात कही।इस मौके पर प्रधानाचार्या सुचेता सिंह समेत शिक्षक,शिक्षकाएं मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.