G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

कानपुर देहात में हुई बैठक में पीसीएस भर्ती परीक्षा 2024 की तैयारियों का जायजा लिया गया

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस भर्ती परीक्षा 2024 के तैयारियों के संबंध में द्वितीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा के दृष्टिगत की गई तैयारियों का जायजा लेकर परीक्षा से संबंधित विभिन्न भ्रांति/समस्याओं का भी समाधान किया गया।

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस भर्ती परीक्षा 2024 के तैयारियों के संबंध में द्वितीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा के दृष्टिगत की गई तैयारियों का जायजा लेकर परीक्षा से संबंधित विभिन्न भ्रांति/समस्याओं का भी समाधान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टैटिक मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षा से संबंधित अन्य सभी संबंधित को परीक्षा से पूर्व बैठक कर आपस में समन्वय बनाने व परीक्षा के दिन होने वाली गतिविधियों की मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके भी निर्देश दिए,उन्होंने कहा सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के मोबाइल,बैग जमा करने के प्रबंध किए जाएं। आयोग द्वारा दी गई समय सारणी के अनुसार प्रश्न पत्रों का वितरण व उन्हें जमा कराने का कार्य कराया जाए।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा मे बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में  जानकारी दी तथा सभी केंद्र व्यवस्थापको व अधिकारियों को आयोग द्वारा प्रेषित निर्देशिका पुस्तिका का अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराई जाए।उन्होनें निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में परीक्षा नकल विहीन तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा में लगे सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन निष्ठापूर्वक करेगें। उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि कोषागार से प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुचाने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी, जिसके साथ पुलिस बल होना अनिवार्य होगा। कोई भी सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस गार्ड के बिना प्रश्नपत्रों को कोषागार से नही लेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्रों पर प्रश्न पत्र खोले जाने के समय स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापक आदि संबंधित अधिकारियों के सम्मुख वीडियोग्राफी कराते हुए ही खोले जाये। सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग व्यवस्था संचालन की जांच कर लें। उन्होनें परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं की जांच कराने के भी निर्देश देते हुये कहा कि छात्राओं की जांच हेतु महिला पुलिस बल अवश्य लगाया जाये। कोई भी पुरूष छात्राओं की तलाशी नहीं करेगा।

जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि शासनादेश के अनुरूप अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल/कक्ष के भीतर प्रवेश पत्र तथा बाल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर,लाग टेबिल, इलेक्ट्रानिक घड़िया, मुद्रित अथवा लिखित सामग्री, कागज के टुकडे, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी अन्य प्रकार का उपकरण लाने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं होगी। उन्होनें यह भी बताया कि परीक्षा की गोपनीयता तथा संवेदनशीलता को बनाये रखने हेतु परीक्षा केन्द्र के आस-पास किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्र नही होनी चाहिए तथा परीक्षा केंद्र पर वाहनों को व्यवस्थित रूप से लगाया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 22 दिसंबर को दो पालियों ( प्रथम पाली प्रातः 9:30 बजे से 11:30बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 2:30 बजे से 4:30 बजे तक) 04 परीक्षा केन्द्रों पर क्रमशः अकबरपुर इण्टर कालेज में 480 परीक्षार्थी, अकबरपुर डिग्री कालेज में 480 परीक्षार्थी, श्रीकृष्ण औद्योगिक इण्टर कालेज , मोहम्मदपुर में 384 व राम स्वरूप ग्रामोद्योग इण्टर कालेज में 384 परीक्षार्थी, कुल 1728 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं ससमय पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी परीक्षा केन्द्रों के कक्षों में साफ-सफाई, विद्युत व प्रकाश, शौचालय, पेयजल, सीसीटीवी आदि व्यवस्थाऐं दुरस्त रहे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, समन्यवी पर्यवेक्षक, उ0प्र0, लोक सेवा आयोग,  प्रयागराज, मेघनन्द, परियोजना निदेशक वीरेंद्र कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक बृज भूषण चौधरी संबंधित अधिकारी गण सहित केन्द्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा को बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More

45 minutes ago

डीएम का आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, सात कर्मचारी नदारद

कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More

1 hour ago

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

3 hours ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

4 hours ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

4 hours ago

This website uses cookies.