कानपुर देहात में 13 और 20 मई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
जनपद में लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह ने मतदान दिवस 13 मई व 20 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश भी जारी किए गए हैं।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। जनपद में लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह ने मतदान दिवस 13 मई व 20 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश भी जारी किए गए हैं।
इस दिन स्कूल, दुकान, प्रतिष्ठान सब कुछ बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। दरअसल 13 मई एवं 20 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे एवं पांचवें चरण की वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव में जिले के सभी बूथों पर वोटिंग होगी। सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल सकें इसके लिए 13 मई एवं 20 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी आलोक सिंह ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। डीएम ने बताया कि सभी मतदाता बूथ पर जाकर मतदान करें। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, फैक्ट्रियों पर भी यह आदेश लागू रहेगा। इसके साथ ही उक्त तिथियों को कोषागार तथा उप कोषागार भी बंद रहेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.