कानपुर देहात में 2024 पीसीएस परीक्षा नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न
जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज जनपद में पीसीएस परीक्षा 2024 शांति और नकल रहित तरीके से संपन्न हुई।

- जिलाधिकारी आलोक सिंह की अगुवाई में परीक्षा केंद्रों पर की गई सख्त निगरानी
- परीक्षा में उपस्थित और अनुपस्थित उम्मीदवारों की संख्या की गई घोषित
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में आज जनपद में पीसीएस परीक्षा 2024 शांति और नकल रहित तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति के साथ मिलकर परीक्षा के आयोजन की व्यवस्था का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि परीक्षा में कोई अव्यवस्था या नकल न हो।
प्रथम और द्वितीय पाली में आयोजित इस परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अकबरपुर डिग्री कॉलेज और अकबरपुर इंटर कॉलेज के केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने केंद्रों पर उपस्थित पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी का भी परीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का सही मिलान कर उन्हें सील किया जाए और इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाए, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और नकल विहीन रहे।
परीक्षा के दौरान, सभी केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी की उचित व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि परीक्षा के समापन पर छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिकाएं एकत्र करने के बाद ही छोड़ा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी उत्तर पुस्तिकाएं नियमानुसार सील की जाएं।
प्रथम पाली और द्वितीय पाली में परीक्षा का आयोजन
प्रथम पाली में कुल 1728 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 712 उपस्थित रहे, जबकि 1016 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 707 उम्मीदवार उपस्थित रहे, जबकि 1021 अनुपस्थित रहे।
दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और परीक्षा केंद्रों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई। सभी स्टैटिक और अन्य केंद्र व्यवस्थापक अपने निर्धारित केंद्रों पर समय पर तैनात पाए गए। इस प्रकार, परीक्षा के आयोजन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए और यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी असमंजस या नकल न हो।
इस सफल परीक्षा आयोजन के लिए जिलाधिकारी आलोक सिंह ने सभी केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की और उन्हें बधाई दी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.