कानपुर देहात। प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद में 25, 26 और 27 मार्च को तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि ईको पार्क माती में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, स्टॉल, फूड कोर्ट, रोजगार मेला, आरोग्य मेला, ऋण वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। इस दौरान सरकार द्वारा किए गए कार्यों और चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि प्रदर्शनी में जनपद की पिछले आठ वर्षों की उपलब्धियों, जनकल्याण योजनाओं, स्थापित और निर्माणाधीन परियोजनाओं, नई औद्योगिक इकाइयों आदि के फोटोग्राफ्स और मॉडल प्रदर्शित किए जाएं। साथ ही, स्टॉल पर संचालित योजनाओं की जानकारी देने वाली पुस्तिकाएं और पम्पलेट रखे जाएं तथा पात्र लाभार्थियों के फार्म भराने की व्यवस्था भी की जाए।
कार्यक्रम को अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय जैसी थीम पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान लाभार्थियों को टूल किट, ऋण वितरण और चेक आदि का वितरण भी जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूरी करने और शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, जीएम डीआईसी मो. सउद, डीडीएजी रामबचन राम, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.