कानपुर देहात

कानपुर देहात में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) लक्ष्मी एन० की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) लक्ष्मी एन० की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागाध्यक्षों और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान, सीडीओ लक्ष्मी एन० ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि चल रहे निर्माण कार्यों में मैनपावर बढ़ाकर काम की गति तेज की जाए। साथ ही, जो कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्यों में लापरवाही बरत रही हैं, उनसे जवाब तलब किया जाए, ताकि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा किया जा सके।

 

सीडीओ ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से और समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, तो उसे संबंधित विभागों को तुरंत हैंडओवर किया जाए।

भूमि संबंधी मामलों को लेकर सीडीओ ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को तहसीलवार सूची बनाकर उप जिलाधिकारियों के माध्यम से इन मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा नहीं किया गया, तो कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

धनाभाव की स्थिति में, सीडीओ ने कहा कि संबंधित विभाग उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ धनराशि की मांग पत्र भेजें। उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत परियोजनाओं के टेंडर और अन्य प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।

सीडीओ ने कार्यदायी संस्थाओं के अधीक्षण अभियंताओं और अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में जाकर परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करें और कमियों को दूर करें, ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। बैठक में डीएसटीओ प्रतिभा सिंह सहित संबंधित विभागों और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक समीक्षा बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…

2 minutes ago

कानपुर देहात में दूषित दूध और खोया पर शिकंजा, 9 नमूने जांच के लिए भेजे गए

कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…

10 minutes ago

जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवा खेड़ा का औचक निरीक्षण किया

कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…

26 minutes ago

कानपुर में गंगा का कहर: जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिए तत्काल राहत के निर्देश

कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…

39 minutes ago

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया हरिशंकरी पौधरोपण

जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…

3 hours ago

जिलाधिकारी ने किया बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण

जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…

3 hours ago

This website uses cookies.