पुखरायां।कानपुर देहात में गजनेर थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।टीम ने 2017 से फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को जिठरौली तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आरोपी की पहचान संदीप पासी उर्फ इब्राहीम निवासी खजूर थाना लालगंज जनपद रायबरेली हाल पता दरवेशाबाद थाना बिन्दकी फतेहपुर के रूप में हुई है।आरोपी पर पहने 25 हजार का इनाम था बाद में इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया था।35 वर्षीय संदीप पासी रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र के खजूर गांव का रहने वाला है।वह फतेहपुर के बिंदकी थाना क्षेत्र के दरवेशाबाद में रह रहा था।पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपना नाम इब्राहिम उर्फ इमरान रख लिया था।इसके बाद वहां की रहने वाली सहीदुन्निशा से शादी कर ली।पहचान छिपाने के लिए वह सब्जी बेचने का काम कर रहा था।पूंछतांछ में संदीप ने बताया कि वह अपने साथियों कानपुर के किदवई नगर के सुशील कुमार गुप्ता,बाराबंकी का अल्ताभ,कानपुर देहात के शिवली के छोटे गौतम उर्फ नंदकिशोर और कानपुर नगर के बिधनू के सुशील गौतम के साथ मिलकर शराब की तस्करी करता था।गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद सभी जेल गए थे।जमानत पर छूटने के बाद उसे पता चला कि उस पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया गया है।तब से वह फरार चल रहा था।थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में खेत में बेहोशी की हालत में…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…
कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के सराय में एक…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा थाना क्षेत्र के गेंदामऊ पुल के…
This website uses cookies.