पुखरायां।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना रसूलाबाद पुलिस ने सोमवार को हत्या की घटना में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि बीते 09 अगस्त को थाना क्षेत्र के गपचरियापुर निवासिनी रेखा देवी ने थाना रसूलाबाद पर अपने पति राजवीर सिंह की हत्या मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी।मामले में हत्यारोपी काफी समय से फरार चल रहा था।सोमवार को पुलिस टीम ने सफलता हासिल करते हुए वांछित चल रहे हत्यारोपी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर लकोठिया निवासी पवन दुबे को दोपहर करीब 11.23 बजे थाना क्षेत्र के कानपुर रोड कठिका बुझवा मोड पर दबोच लिया।पूंछतांछ में हत्यारोपी पवन दुबे ने बताया कि वह खेती बाड़ी व जानवर पालने का काम करता था।गपचरियापुर गांव का राजवीर सिंह उसका अच्छा दोस्त था।वह लोग साथ उठते बैठते तथा खाते पीते थे।
राजवीर सिंह भगत था तथा झाड़ फूंक और जादू टोना करता था।राजवीर सिंह ने उसके भाई रजनीश की शादी बिहार प्रांत की रहने वाली माला नाम की महिला से कराई थी।उक्त महिला करीब डेढ़ वर्ष तक गांव में रही थी तत्पश्चात चली गई थी।पहले मेरे भाई की मृत्यु हुई फिर रविशंकर की।राजवीर सिंह ने उसके ऊपर वशीकरण कर लिया था तथा जब वह चाहता था उसे बुला लेता था।वह लोग साथ साथ बैठकर शराब पीते थे।उसके खेत जोरन के पास हैं तथा वहीं पास में खाली जगह है।जहां पर वह लोग अक्सर शाम को बैठते थे व शराब पीते थे।बीते 28 जून को राजवीर सिंह ने उससे ककवन क्रेडिट कार्ड का पैसा निकलवाने के वास्ते साथ चलने को कहा।परंतु 29 जून को बरसात होने के कारण वह ककवन नहीं जा सका।शाम करीब 6.30 बजे राजवीर सिंह उसे गांव के बाहर सड़क पर मिला।उस समय वह नशे में था।राजवीर ने उससे कुछ ऐसे शब्द बोले कि वह मजबूरन उसके साथ जाने को तैयार हो गया।वहां से अपने खेत के पास जोरन पर हम दोनों ने एक साथ शराब पी।नशेबाजी मे हम दोनों में किसी बात को लेकर बाद विवाद शुरू हो गया।राजवीर ने उसे जान से मारने की नियति से उठाकर जमीन पर पटक दिया।बचाव में उसने आक्रोश में आकर राजवीर की पानी में डुबोकर हत्या कर दी।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि हत्यारोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।
पुखरायां।कानपुर देहात में मंगलवार सुबह एक 17 वर्षीय इंटरमीडिएट की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में…
पुखरायां।कानपुर देहात में बीते सोमवार की देर शाम एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में संस्थान में कार्यरत लगभग 45 से…
पुखरायां। मलासा के गुरुगांव न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय काशीपुर में शिक्षक संकुल बैठक आयोजित…
कानपुर देहात। भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सड़क सुविधाएं प्रदान करने के लिए,…
पुखरायां।कानपुर देहात में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक मासूम बालिका की दर्दनाक…
This website uses cookies.