कानपुर देहात में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, भोगनीपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। 8 जुलाई, 2025 को भोगनीपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल के मामले में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का विवरण
भोगनीपुर थाना क्षेत्र के हलधरपुर निवासी विवेक तिवारी ने 8 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी HERO HF DELUXE मोटरसाइकिल (UP77AE1354) भारतीय स्टेट बैंक, भोगनीपुर के पास उनकी दुकान से चोरी हो गई थी। इस संबंध में थाना भोगनीपुर में मु.अ.सं. 225/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर पिलखिनी की तरफ जा रहे हैं। इस पर भोगनीपुर पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी की। रनियां डेरा बम्बा वाली सड़क पर चोरों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें रामकुमार (पुत्र महावीर संखवार, निवासी ठेनामऊ, थाना मंगलपुर, कानपुर देहात) के दाहिने पैर में गोली लग गई। दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
गिरफ्तारी और बरामदगी
घायल अभियुक्त रामकुमार के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर, एक सैमसंग मोबाइल फोन, 2600 रुपये नकद, एक पन्नी में सफेद धातु की 13 जोड़ी तोड़िया (लगभग 255 ग्राम) और चोरी की गई HERO HF DELUXE मोटरसाइकिल (UP77AE1354) बरामद की गई। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान रामकुमार की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 225/2025 धारा 303(2) बीएनएस में धारा 317(2)/109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई। इसके अतिरिक्त, 3 जुलाई, 2025 को पंजीकृत मु.अ.सं. 218/2025 धारा 309(6) में धारा 109(1)/317(2)/317(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त रामकुमार ने बताया कि उसने अपने दोस्त अनफासुल हसन, हर्षित गौतम और योगेश गुप्ता के साथ मिलकर 3 जुलाई, 2025 को पिपरी मोड़ से अमरौधा जाने वाले रास्ते पर एक मदरसे से पहले, पुखरायां से अमरौधा जा रहे एक सुनार से चांदी, सोने का सामान और मोबाइल लूट लिया था। चांदी न बिक पाने के कारण उसने और अनफासुल ने अपने हिस्से के चांदी के गहने ले लिए थे। सोना बेचकर उन्हें 40-40 हजार रुपये मिले थे, जबकि शेष रुपये हर्षित गौतम उर्फ राज और योगेश गुप्ता ने ले लिए थे। रामकुमार के हिस्से में मिले रुपयों में से सिर्फ 2600 रुपये बचे थे।
रामकुमार ने आगे बताया कि वह और अनफासुल हसन अपने-अपने हिस्से के चांदी के आभूषण पुखरायां में बेचने आए थे, लेकिन बेच नहीं पाए। खाली हाथ जाने से बेहतर उन्होंने स्टेट बैंक भोगनीपुर के पास से यही मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी।
भागे हुए अभियुक्त अनफासुल हसन की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: पुखरायां के पटेल नगर स्थित श्री सिध्देश्वर महादेव मंदिर में बुढ़वा…
कानपुर देहात: खेल निदेशालय के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कानपुर देहात में…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में बंदी रक्षक के पद…
कानपुर देहात: कस्बे के पटेल नगर मोहल्ला स्थित श्री महाबलेश्वर हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल…
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ अज्ञात…
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईपीएस…
This website uses cookies.