कानपुर देहात: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर देहात के थाना सिकंदरा क्षेत्र के नैनापुर गांव में बीती शुक्रवार रात एक 20 वर्षीय युवक विजय कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

- संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय युवक ने दी जान
कानपुर देहात के थाना सिकंदरा क्षेत्र के नैनापुर गांव में बीती शुक्रवार रात एक 20 वर्षीय युवक विजय कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नवाबगंज, कानपुर नगर के सुखऊपुरवा रफ़ौरा निवासी विजय, पुत्र हीरालाल निषाद, अपने मामा रामलखन के घर पर रह रहा था। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है, जब विजय ने पंखे के सहारे साड़ी से फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर तत्काल थाना सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए। एसएसआई तबारक अहमद ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आत्महत्या का कारण अस्पष्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे का सच सामने आ सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.