कानपुर देहात के थाना सिकंदरा क्षेत्र के नैनापुर गांव में बीती शुक्रवार रात एक 20 वर्षीय युवक विजय कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नवाबगंज, कानपुर नगर के सुखऊपुरवा रफ़ौरा निवासी विजय, पुत्र हीरालाल निषाद, अपने मामा रामलखन के घर पर रह रहा था। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है, जब विजय ने पंखे के सहारे साड़ी से फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर तत्काल थाना सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए। एसएसआई तबारक अहमद ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे का सच सामने आ सके।
जालौन: सांसद नारायणदास अहिरवार की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में…
कानपुर देहात। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग, रेशम विभाग,…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा गांव के पास रविवार को खेत…
कानपुर देहात: जनपद के राजपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक किसान के खेत में…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए जिले के अंदर व…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक…
This website uses cookies.