कानपुर देहात: रनियां से युवक लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश
रनियां थाना क्षेत्र से एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया।परिजनों ने मामले की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।

- चिराना नई बस्ती निवासी आकाश कुमार देर रात से लापता
- परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
- सभी संभावित स्थानों पर चल रही तलाश
- पुलिस अधिकारी ने जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र से एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया।परिजनों ने मामले की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।
चिराना नई बस्ती के रहने वाले विनोद कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा आकाश देर रात अचानक घर के बाहर से कहीं लापता हो गया।परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका।इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी।
थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि युवक की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।पुलिस सभी संभावित स्थानों पर छानबीन कर रही है।जल्द ही युवक को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.