कानपुर देहात: राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने शिवली थाना में फरियादियों की सुनी शिकायतें
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फरियादियों से व्यक्तिगत संवाद स्थापित कर उनकी व्यथा को समझा तथा प्रत्येक समस्या के त्वरित और न्यायोचित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कानपुर देहात। थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार की मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रतिभा शुक्ला थाना शिवली पहुँचीं, जहाँ उन्होंने थाने पर आये फरियादियों व पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फरियादियों से व्यक्तिगत संवाद स्थापित कर उनकी व्यथा को समझा तथा प्रत्येक समस्या के त्वरित और न्यायोचित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी जनता को न्याय दिलाना है और इस दिशा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जनसुनवाई के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याएँ उनके समक्ष रखी गईं, जिनमें जमीनी विवाद, पारिवारिक कलह, आपसी झगड़े, महिलाओं से संबंधित शिकायतें और पुलिस कार्यवाही से जुड़ी समस्याएँ शामिल थीं। मंत्री ने इन सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि थाना स्तर पर आने वाली हर समस्या को संवेदनशीलता और गंभीरता से लिया जाए, ताकि आमजन का पुलिस पर विश्वास मजबूत हो। इस मौके पर उन्होंने थाना समाधान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन जनता और पुलिस प्रशासन के बीच सीधे संवाद का अवसर है, जहाँ पीड़ित बिना किसी संकोच अपनी समस्या सामने रख सकता है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या टालमटोल की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात: पुलिस ने दो आरोपियों को 88 क्वार्टर देशी अवैध शराब समेत दबोचा,भेजा कोर्ट
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने लोगों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को बेझिझक थाने में दर्ज कराएँ और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या उत्पीड़न की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस हर स्तर पर जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। राज्यमंत्री के सीधे संवाद और त्वरित कार्रवाई के आश्वासन से लोगों में संतोष और भरोसा देखने को मिला। थाना समाधान दिवस की इस पहल ने न केवल पीड़ितों की समस्याओं को हल करने का मार्ग प्रशस्त किया, बल्कि पुलिस-जनता के बीच विश्वास की कड़ी को और भी मजबूत किया।
कुल मिलाकर थाना शिवली पर आयोजित यह जनसुनवाई क्षेत्रीय जनता के लिए आशा की किरण साबित हुआ, जहाँ समस्याएँ सुनी भी गईं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन भी दिया गया। इस दौरान एसडीएम राजकुमार पांडेय ,थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव, तहसीलदार मैथा सुनील कुमार, वतन अग्निहोत्री, बउवन द्विवेदी, घनश्याम त्रिवेदी, आशीष अग्निहोत्री, मनीष सैनी आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.