कानपुर देहात: रूरा स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, दो महिलाओं की मौत
कानपुर देहात के रूरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलते समय एक दर्दनाक हादसा हुआ। गोमती एक्सप्रेस से रूरा पहुंचे दो महिलाएं रसूलाबाद से सिंहपुर जाने के लिए प्लेटफॉर्म बदल रही थीं, तभी तेज रफ्तार कटरा सूबेदारगंज एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं।

- गोमती एक्सप्रेस से उतरीं महिलाएं, कटरा सूबेदारगंज एक्सप्रेस की चपेट में
- प्लेटफॉर्म बदलते समय हुई दर्दनाक मौत, परिवारों में कोहराम
- एक महिला की पहचान हुई, दूसरी की शिनाख्त में जुटी पुलिस
कानपुर देहात के रूरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलते समय एक दर्दनाक हादसा हुआ। गोमती एक्सप्रेस से रूरा पहुंचे दो महिलाएं रसूलाबाद से सिंहपुर जाने के लिए प्लेटफॉर्म बदल रही थीं, तभी तेज रफ्तार कटरा सूबेदारगंज एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों में एक की पहचान 60 वर्षीय श्यामा मुनी के रूप में हुई है, जो औरैया की निवासी थीं। दूसरी महिला का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, वहीं स्थानीय लोग ट्रैक पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज या अन्य सुरक्षित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
जीआरपी चौकी प्रभारी झींझक अर्पित तिवारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और दूसरी महिला की पहचान के प्रयास जारी हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.