हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
दो अभियुक्तों के विरुद्ध, 75 लीटर विद्युत तेल बरामद होने पर की कार्यवाही
कब्जे से 35 लीटर व 40 लीटर चोरी का ट्रान्सफार्मर तेल क्रमशः अभि0 कृष्ण कुमार से एक केन मे 35 लीटर व अभि0 प्रदीप साहू से एक केन मे 40 लीटर ट्रान्सफार्मर का तेल बरामद किया गया,

हमीरपुर- अवगत कराना है कि वैष्णो कुमार सिंह पुत्र शिवशंकर अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र राठ व आशीष सक्सेना संविदा कर्मी द्वारा अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र रामसनेही नि0 बुधौलियाना कस्बा व थाना राठ हमीरपुर प्रदीप साहू पुत्र मनमोहन नि0 मो0 दीवानपुरा कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर के कब्जे से 35 लीटर व 40 लीटर चोरी का ट्रान्सफार्मर तेल क्रमशः अभि0 कृष्ण कुमार से एक केन मे 35 लीटर व अभि0 प्रदीप साहू से एक केन मे 40 लीटर ट्रान्सफार्मर का तेल बरामद किया गया, इस सम्बन्ध में अवर अभियंता की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 185/22 धारा 379/411 IPC व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम बनाम कृष्ण कुमार पुत्र रामसनेही नि0 बुधौलियाना कस्बा व थाना राठ हमीरपुर, प्रदीप साहू पुत्र मनमोहन नि0 मो0 दीवानपुरा कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर, कौशल कुमार पुत्र कृष्ण तिवारी नि0 मो0 बुधौलियाना थाना राठ हमीरपुर के विरुद्ध पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.