कानपुर देहात: शहबाजपुर ओवरब्रिज के पास भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत
कानपुर देहात में कल देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई।

- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे युवकों को रौंदा, चालक फरार
कानपुर देहात में कल देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। यह घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर ओवरब्रिज के पास हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजे उत्तम सिंह (पुत्र सोनेलाल), जय सिंह (पुत्र बुद्धा), और शिव सिंह (पुत्र हरिबाबू), सभी निवासी शहजादपुर, सड़क पार कर रहे थे। तभी एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें बुरी तरह से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से युवकों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन और फरार चालक की तलाश में जुटी है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीनों युवक किसी काम से कानपुर गए थे और देर रात वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह दुखद घटना घट गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.