कानपुर देहात। शिवली थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
पीड़िता रूपाली ने बताया कि वह अपने भाई की शादी में शामिल होने गई थी। शादी के बाद परिवार जश्न मना रहा था, तभी उनकी भाभी के मायके पक्ष के लोगों ने विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि कानपुर नगर के रामचंद्र शाहू, उनके बेटे अमित और मैथा निवासी दिनेश ने गाली-गलौज शुरू की। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए।
थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। पीड़िता रूपाली की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है।
यह घटना शादी जैसे खुशी के मौके को दुख में बदलने वाली साबित हुई, जिसने क्षेत्र में चर्चा का माहौल पैदा कर दिया है।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। पीड़ित को सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ न्याय दिलाने को लेकर उच्च…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात और नगर के वरिष्ठ नेता सुलझे हुए राजनीतिज्ञ पूर्व विधायक नेक…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में सोमवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया…
पुखरायां।पुखरायां कस्बे के एशियन पब्लिक स्कूल के कक्षा 3 के छात्र वैभव चौरसिया ने परीक्षा…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर एक…
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। शिवली कल्याणपुर…
This website uses cookies.