कानपुर देहात: श्री देव गुरु भगवान स्कूल में वृक्षारोपण और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
अकबरपुर के श्री देव गुरु भगवान स्कूल में आज वृक्षारोपण, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता और झूलों का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएफओ कानपुर देहात और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन, एबीएसए व पुलिस चौकी इंचार्ज शामिल हुए।

कानपुर देहात: अकबरपुर के श्री देव गुरु भगवान स्कूल में आज वृक्षारोपण, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता और झूलों का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएफओ कानपुर देहात और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन, एबीएसए व पुलिस चौकी इंचार्ज शामिल हुए।
दौड़ प्रतियोगिता के विजेता
बालिका वर्ग में देव समाज स्कूल की शिवांगी (कक्षा 6) प्रथम, नैंसी (कक्षा 7) द्वितीय और सरकारी स्कूल की रोशनी तृतीय रहीं। बालक वर्ग में सरकारी स्कूल के मो. जफर, ऊबेस और असद ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को 300, 200 और 100 रुपये नकद पुरस्कार के साथ सभी बच्चों को लड्डू बांटे गए।
वृक्षारोपण और सौंदर्यकरण
कार्यक्रम में 40 बॉटल पाम और 40 बागान बेलिया के पौधे लगाए गए। खेत की नई मिट्टी और खाद के साथ फूलदार पौधों की योजना है। डीएफओ, चेयरमैन और एबीएसए ने स्कूल के सौंदर्यकरण की प्रशंसा की। बच्चों और नागरिकों में खुशी की लहर देखी गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.