कानपुर देहात : आज, जिलाधिकारी आलोक सिंह ने तहसील डेरापुर में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण तथा त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 134 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग से संबंधित 67, विकास विभाग की 21, पुलिस विभाग की 18, विद्युत विभाग की 16 और अन्य 9 शिकायतें शामिल थीं।
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त समस्याओं और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने भूमि विवाद से जुड़े मामलों में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता से लेने और आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।
तहसील समाधान दिवस के दौरान लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराकर निस्तारण आख्या से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आईजीआरएस और तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार, उप जिलाधिकारी भूमिका राज बहादुर यादव, तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
This website uses cookies.