कानपुर देहात: सीडीओ ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज विकासखंड सरवनखेड़ा में स्थित शाहजहाँपुर निनायां गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौवंशों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि गौशाला में वर्तमान में 160 गौवंश हैं और उनके लिए पर्याप्त

- शाहजहाँपुर निनायां गौशाला में व्यवस्थाएं सुधारने पर जोर, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज विकासखंड सरवनखेड़ा में स्थित शाहजहाँपुर निनायां गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौवंशों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि गौशाला में वर्तमान में 160 गौवंश हैं और उनके लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा और पशु आहार उपलब्ध है। मुख्य विकास अधिकारी ने गौशाला की स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने संबंधित ग्राम प्रधान और सचिव को नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा वर्षा ऋतु को देखते हुए गौशाला में जलभराव की स्थिति से बचने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को गौवंश आश्रय स्थल का नियमित निरीक्षण करने और सभी गौवंशों को समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने केयरटेकर की उपस्थिति सुनिश्चित करने और गौशाला के बाहर कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट (नाम, समय और मोबाइल नंबर सहित) लगाने को भी कहा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि गौवंशों को समय पर हरा चारा, पानी और चोकर उपलब्ध कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि गौशाला में संरक्षित कोई भी गौवंश बिना ईयर टैगिंग के न पाया जाए और पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी गौवंशों की चिकित्सा का नियमित अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने गौशालाओं में निर्धारित क्षमता के अनुसार गौवंश का संरक्षण सुनिश्चित करने और एक सप्ताह के भीतर सभी कमियों को दूर कर गौशालाओं को सही तरीके से संचालित करने का आदेश दिया। उन्होंने गौशालाओं की गहन निगरानी रखने और लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.