कानपुर देहात: आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस बैठक में सीडीओ ने ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, आरटीई, मध्याह्न भोजन योजना और बालिका शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान, मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि अगले महीने से विद्यालयों के 12 रजिस्टर पूरी तरह से ऑनलाइन किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों की उपस्थिति और मध्याह्न भोजन के लिए केवल डिजिटल अटेंडेंस ही मान्य होगी। उन्होंने अधिकारियों को पीएम श्री और मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें जल्द से जल्द निपुण विद्यालय के रूप में विकसित करने को कहा।
इसके अलावा, सीडीओ ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों और दिव्यांग बच्चों की स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें।
बैठक में सीडीओ ने दिव्यांग शौचालयों की गलत और भ्रामक रिपोर्ट देने पर जिला समन्वयक निर्माण अमित कुमार दीक्षित को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने अमित कुमार दीक्षित को अंतिम चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा को भी चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसी गलती दोबारा होती है तो उनके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक और एसआरजी मौजूद रहे।
पुखरायां – स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे में दो…
कानपुर देहात– अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए, बरौर पुलिस और…
रामसेवक वर्मा, कानपुर देहात: पुखरायां स्थित राजरानी दुलीचंद इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र ऋषभ…
फतेहपुर, – फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी ने प्रेम प्रसंग में मिले…
कानपुर देहात – अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 1 सितंबर को पूरे देश में…
कानपुर नगर – जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सक्रिय हस्तक्षेप के कारण 'रानी लक्ष्मीबाई महिला…
This website uses cookies.