कानपुर देहात: हाईवे पर कार की टक्कर से ससुर-दामाद घायल
रनिया थाना क्षेत्र में मैथा रोड के तिराहे पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार ससुर और दामाद को टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों घायल हो गए। इस दौरान, मौके से गुजर रहे इंस्पेक्टर ने तत्काल दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

- रनिया-मैथा रोड पर हुआ हादसा, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
रनिया, कानपुर देहात: रनिया थाना क्षेत्र में मैथा रोड के तिराहे पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार ससुर और दामाद को टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों घायल हो गए। इस दौरान, मौके से गुजर रहे इंस्पेक्टर ने तत्काल दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, भोगनीपुर के सुनरापुर निवासी रामशंकर और अंडवा हैदरपुर हंसेमऊ निवासी गुड्डू अपनी बाइक से किसी रिश्तेदारी से लौट रहे थे। जैसे ही वे रनिया-मैथा मोड़ के पास पहुँचे, एक कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के समय वहाँ से गुजर रहे रनिया के इंस्पेक्टर शिव नारायण सिंह ने मानवता दिखाते हुए घायलों को तुरंत एक निजी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका उपचार किया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को भी अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है।
इंस्पेक्टर शिव नारायण सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को उनके घर भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.