कानपुर देहात: 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी लक्ष्य की दिशा में तेज होंगे प्रयास
उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कानपुर देहात में गतिविधियां तेज हो गई हैं।

- डीएम आलोक सिंह ने विभागों को दिए एक सप्ताह में ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश, लापरवाही पर कार्रवाई भी
कानपुर देहात – उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कानपुर देहात में गतिविधियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिला स्तरीय वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी सेल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक का मुख्य फोकस जनपद के समन्वित प्रयासों की समीक्षा करना और आर्थिक विकास को गति देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था। विभिन्न विभागों ने अपनी अब तक की प्रगति, संभावित निवेश के अवसर, रोजगार सृजन की पहल, उद्यमिता विकास कार्यक्रमों और अवस्थापना सुविधाओं के सृजन पर विस्तृत जानकारी दी। जिला स्तर पर आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों की भी गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने विभागीय लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य स्तरीय प्राथमिकताओं के अनुरूप एक ठोस कार्ययोजना अगले सप्ताह तक अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रस्तुत की जाए। इस कार्ययोजना में विकास, संसाधन, राजस्व और अन्य घटकों को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने वाली पूर्ण कार्यप्रणाली शामिल होनी चाहिए।
बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जिला उद्यान अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गए, जो लापरवाही के प्रति प्रशासन की सख्ती को दर्शाता है। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में समन्वित प्रयासों पर विशेष बल दिया। उन्होंने दोहराया कि “वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी विभागों को परस्पर सहयोग एवं सहभागिता के साथ कार्य करना होगा।”
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रतिभा सिंह, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र मोहम्मद सउद, उप निदेशक कृषि, नेडा, पशुपालन, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.