कानपुर देहात: प्रधानमंत्री द्वारा 24 फरवरी 2025 को भागलपुर, बिहार में आयोजित किसान सम्मान समारोह में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी की जाएगी। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण https://pmindiawebcast.nic.in लिंक पर दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक किया जाएगा। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप कृषि निदेशक रामबचन राम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जनपद स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर में सुबह 12:00 बजे से किसान सम्मान समारोह थीम पर एक कार्यक्रम आयोजित होगा।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्तर पर कृषि से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के पांचवें वर्ष और किसान सम्मान निधि के छठवें वर्ष के उपलक्ष्य में कृषि विभाग की योजनाओं के लाभार्थी किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के खंड विकास कार्यालयों, ग्राम सचिवालयों और जन सुविधा केंद्रों पर भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, एग्रीस्टेक के तहत फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान पंजीकरण और सुधार कार्य भी संपादित किए जाएंगे।
उप कृषि निदेशक ने सभी सम्मानित किसानों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें। यह आयोजन न केवल किसानों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने में भी मदद करेगा।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.